सरगुजा पुलिस,दो आरक्षक गांव वालों के लिए कहीं ‘राहु केतु’ तो कहीं बंटी और बबली’ बने।लंबे अरसे से जमे एक ही चौकी पर,पुलिस अधिकारी जानकर भी बने अनजान।बैच नंबर 349 और 502 की दास्तान पर प्रबोध मिंज ने ‘पहल’ से कहा मामला गंभीर।विष्णु के सुशासन पर सरगुजा पुलिस के अधिकारी लगा रहे ग्रहण।
सरगुजा ज़िले में दो पुलिस वालों की करतूत की चर्चा पूरे क्षेत्र और पुलिस महकमे में हो रही है। लुंड्रा विधानसभा की एक पुलिस चौकी के बनने के बाद से…