सरगुजा संभाग के भाजपा नेता के भाई,रिश्तेदार समेत 17 लोगों को धान घोटाले में 3 साल की सुनाई सजा,सजा सुनते ही रसूखदारों के होश उड़े।आमजन कह रहे “शनि देव के राशि परिवर्तन का असर दिखा,20 साल पुराने मामले में सजा के फैसले से न्याय की जीत।”पूरे नाम ‘पहल’ पर।
सरगुजा संभाग में रामानुजगंज में जिला न्यायालय में जिस तरह से न्यायाधीश ने हेराफेरी में सरकारी रूपयों की बंदरबांट करने वालों को जेल भेजा है उससे न्याय व्यवस्था पर लोगों…