ट्रेन की एसी बोगी से गिरने से छत्तीसगढ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के रिश्ते में भतीजे लगने वाले और इनके तेज तर्रार समर्थक वीर भद्र सिंहदेव उर्फ सचिन बाबा की मौत छत्तीसगढ की राजनीति के लिए भी एक पहेली बनती जा रही थी।

कल भाजपा के अजय चंद्राकर ने इसे लेकर जैसे ही न्यायिक जांच की मांग की वैसे ही प्रश्न और भी उठने लगे।हालांकि किसी की भी मौत पर राजनीति कदापि नहीं होनी चाहिए।

आज छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के सवाल पर स्पष्ट रूप से कहा है कि “कल मेरी टी एस सिंहदेव जी से बात हुई है।मैंने कहा भी है कि यदि परिजन जांच की मांग करते हैं तो जांच होगी। लेकिन इसके लिए परिजनों को ही मांग करनी होगी।”

वीर भद्र सिंह देव की छवि सरगुजा संभाग में आक्रामक कांग्रेस नेता के रूप में जानी जाती थी।विधायक वृहस्पति सिंह ने अपने ऊपर हुए हमले में इनके ऊपर सीधे तौर पर रिपोर्ट कराई थी।बताया जा रहा है कि इसी मामले की पेशी के लिए ये दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन से एसी बोगी में अंबिकापुर आ रहे थे।

By admin

You missed