CBI and Interpol Joint operation in India Details:
केंद्रीय जांच एजेंसी CBI और NCB का जॉइंट ऑपरेशन – “आपरेशन गरुड़” ,175 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
देश की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ( CBI ) और एनसीबी (NCB ) ने देशव्यापी स्तर पर (global operation) एक बड़े सर्च ऑपरेशन को अंजाम देते हुए आठ राज्यों की पुलिस प्रशासन के साथ नशे के काले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए “ऑपरेशन गरुड़” के अंतर्गत ( multi phase Operation GARUDA ) कई राउंड की सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है , इस सर्च ऑपरेशन के अंतर्गत 175 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । इसके साथ ही “आपरेशन गरूड़” के अंतर्गत जांच एजेंसी सीबीआई , नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी समेत अन्य पुलिस प्रशासन की मदद से 175 लोगो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए है। सीबीआई ने ये आपरेशन इंटरपोल, एनसीबी औऱ 8 राज्यो औऱ यूनियन टेरिटरी की पुलिस के साथ मिलकर चलाया था। आपरेशन गरुड़ के दौरान करीब 125 एफआईआर दर्ज की गई।
“ऑपरेशन गरुड़ ” के अंतर्गत करीब 6600 लोगों को लिया गया हिरासत में और जब्त हुई रेकॉर्ड नशे की सामग्री।