देश के हर हिस्से से तिरंगा यात्रा की एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो आए। छत्तीसगढ राज्य के छोटे मगर खूबसूरत शहर अंबिकापुर से आज एक तिरंगा यात्रा ने राह चलते लोगों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया।

दरअसल यहां एनसीसी के भूतपूर्व छात्रों ने विगत कुछ वर्ष से अपना संगठन बनाकर अपने उत्साह को ठीक उसी तरह बरकरार रखा है जैसे वो काॅलेज के समय एनसीसी में सक्रिय रहते थे।विगत वर्ष इन सबने एक बड़ा आयोजन कर दे दर्शा दिया था कि वो एनसीसी के लिए भले भूतपूर्व का तमगा रखते हैं लेकिन वक्त आने पर इन भूतपूर्व कैडेटों का जोश आज भी वैसा ही है जैसा पहले था।

इनके साथ वर्तमान एनसीसी कैडेट भी थे जो पूरे उत्साह के साथ शानदार लय ताल पर अपनी बैंड के साथ आकर्षण का केंद्र बने हुए थे

आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान दोपहर में शहर के मुख्य मार्ग से अनुशासन और तिरंगे के समन्वय के साथ जब ये एक दो एक के कदमताल के साथ अपने संगीत की थाप के साथ निकले तो हर लोगों की नज़र इन पर ठिठक गई,वहीं कई लोग इनके सधे कदमों और हाथों में तिरंगे के समन्वय को देखकर अपने को भी थिरकने से रोक नहीं पाए।

भूतपूर्व एन सी सी कैडेट की तिरंगा यात्रा

By admin

You missed