CBI Breaking Details UPDATE:-


*पश्चिम बंगाल SSC भर्ती घोटाला मामले में CBI ने दायर किया चार्जशीट , पूर्व मंत्री पार्था चटर्जी समेत 16 आरोपियों को बनाया आरोपी*

केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने पश्चिम बंगाल एसएससी परीक्षा घोटाला मामले (SSC Recruitment Case ) में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तफ़्तीश के दौरान मिले सबूतों के आधार पर आरोपपत्र (CBI filed a chargesheet) दायर किया है , सीबीआई मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी के मुताबिक ये चार्जशीट कोलकाता स्थित अलीपुर इलाके में स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट (Special CBI Court, Alipore) में दायर किया गया है ।

सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में एसएससी बोर्ड के पूर्व सलाहकार (then Advisor at West Bengal Central School Service Commission) डॉ शांति प्रसाद सिन्हा के खिलाफ भी आरोपी बनाया गया है। सीबीआई के मुताबिक इस चार्जशीट में कुल 16 आरोपियों के खिलाफ(chargesheet against 16 accused तफ़्तीश के बाद चार्जशीट में उसे आरोपी बनाया गया है । *चार्जशीट के मुताबिक उन सभी 16 आरोपियों का नाम इस प्रकार से है* ।

1. डॉ शांति प्रसाद सिन्हा– ( Dr.Santi Prasad Sinha, then Advisor at West Bengal Central School Service Commission )

2. समरजीत आचार्या— (Samarjit Acharya, then Programme Officer; Prof. Saumitra Sarkar, then Chairman of West Bengal Central School Service Commission )

3. अशोक कुमार साहा– ( Ashok Kr Saha, then Assistant Secretary, West Bengal Central School Service Commission )

4 .डॉ कल्याणमय गांगुली— ( Dr.Kalyanmoy Ganguly, then President of Adhoc Committee at West Bengal Board of Secondary Education )

5 . डॉ पार्था चट्टोपाध्याय — (Dr.Partha Chattopadhyay, then Minister in Charge of Department of School Education)

6. दीपांकर घोष –( Dipankar Ghosh)

7 . सुब्रता खान — (Subrata Khan)

8 . अक्षय मोनी — ( Akshay Moni )

9 . समरेश मंडल — (Samaresh Mondal)

10 . सौम्या कांति मिड्या — (Soumya Kanti Middya)

11.अविजित दलाई— (Avijit Dalai )

12 . सुकांत मालिक — (sukanta Malik)

13 .इदरीश अली मोला — (Idrish Ali Molla)

14 . अजित बार (Ajit Bar)

15 . फोरिद होसैन लश्कर ( Shri Forid Hossain Laskar (all illegally appointed candidates).

By admin

You missed