भाजपा की बैठक गंगरेल रिसार्ट में।ज़मीनी कार्यकर्ता कह रहे बैठक से अब ज़मीन पर आए छत्तीसगढ में भाजपा।
6 अक्टूबर 2022 भाजपा की छत्तीसगढ़ स्तरीय गोपनीय बैठक जिनकी संख्या 25 से 30 के बीच बताई जा रही है धमतरी जिले के गंगरेल रिसॉर्ट में हो रही है इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जामवाल एवं केंद्रीय सह संगठन महामंत्री और छत्तीसगढ़ संगठन के प्रभारी शिव प्रकाश 5 अक्टूबर की रात्रि से ही धमतरी जिले के गंगरेल के रिसॉर्ट में पहुंच गए कुछ अन्य आमंत्रित नेता भी 5 अक्टूबर को गंगरेल के रिसोर्ट में पहुंच चुके हैं ।
कुछ आमंत्रित नेता 6 अक्टूबर को गंगरेल के रिसोर्ट में पहुंच चुके हैं बैठक प्रारंभ हो चुकीहै। यह बैठक 7 घंटे चलेगी।बैठक में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक चुनावी रणनीति बनाने पर गंभीर मंत्रणा के साथ 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के होने वाले चुनाव में फिर से एक बार सरकार बनाने को लेकर अंतिम रणनीति बनेगी प्रदेश भाजपा के ज़िला स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर ऐसी कौन सी रणनीति बनने जा रही है जो गोपनीय बैठक की जा रही है जबकि जिन्हें बुलाया गया है उनके साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगातार बैठकें होती रही है भाजपा के पास मात्र 7 महीने का समय है जनता के बीच संघर्ष करने का उसके बाद मई 2023 से बरसात लग जाएगी और उसके बाद चुनाव का बिगुल बज जाएगा कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय है कि 7 माह में क्या रणनीति बनाएंगे कुछ समझ नहीं आ रहा है।
जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र बीजापुर विधानसभा क्षेत्र और कोंटा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो चुकी है और जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रही है।
आप पार्टी भी सक्रिय हो चुकी है उसकी ज्यादा सक्रियता बिलासपुर संभाग में नजर आ रही है।
कांग्रेस पार्टी तो उतनी सक्रिय नजर नहीं आ रही है लेकिन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र का धुआंधार दौरा कर रहे हैं और रात्रि विधानसभा मुख्यालय में इसी बैठकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं और ब्यूरोक्रेट से फीडबैक ले रहे हैं।
भाजपा बैठक और बैठक और एक बैठक करती जा रही है और उसमें सक्रिय है पता नहीं जनता के बीच जाने की रणनीति कब बनाएगी?
अब तो ज़मीनी कार्यकर्ताओं ने ही कहना शुरू कर दिया है कि छत्तीसगढ में भाजपा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ही सबक लेकर अब आम ज़मीनी कार्यकर्ताओं तक पहुंचे जिससे लोगों का आक्रोश जो पोस्टर तक ही सीमित रहने वाले भाजपा के नेताओं के प्रति है वो अब कम हो साथ ही नए चेहरे जल्दी लाए जायें।