छत्तीसगढ में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था आज सरकार के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन चुकी है।

आलम ये है कि दुर्ग,जशपुर,अंबिकापुर,चिरमिरी,बिलासपुर में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।

दुर्ग में तीन साधुओं की जान जाते जाते बची।वहीं सामूहिक हत्याकांड से लोग दहशत में हैं।

हद तो तब हो गई जब अंबिकापुर में पुलिस वाले की ही पिटाई हो गई। इसी से अंदाज़ लगाया जा सकता है कि प्रदेश के कुछ ज़िलों में दहशतगर्द आज पुलिस पर हावी हो चुके हैं।

तीन सवारी,तेज साइलेंसर की आवाज़ तो छोड़िए सरकारी आदेश के बाद भी डीजे खुलेआम बज रहे हैं इससे आमजनों में बेहद आक्रोश भी है।

इन सबको देखते हुए सूबे के मुखिया भूपेश बघेल को आज खुद पुलिस कप्तानों और कलेक्टरों की क्लास लेने के लिए मजबूर होना पड़ गया।

बिलासपुर में एक ओर आईजी रतनलाल डांगी जटिल से जटिल आसन कर ले रहे हैं ,योग की सीख दे रहे हैं वहीं अब न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस व्यवस्था को ही रोग लग चुका है।लोग कह रहे हैं कि पुलिस को लग गया है रोग और उच्चाधिकारी कर रहे योग। दुर्गा विसर्जन में हुड़दंगियों ने बिलासपुर में जमकर मारपीट की यहां तक कि जिस वाहन में दुर्गा जी की प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाई रही थी उसमें ही तोड़फोड़ कर दी गई पर पुलिस नज़र नहीं आई।

बिलासपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई और पुलिस गायब रही।न्यायधानी में ही पुलिस अपने कानून के दिशानिर्देश को ताक पर रख दी है तो और जगह की क्या कहें।
काश पुलिस प्रशासन को भी निरोग कर पाते आईजी साहब।बिलासपुर में हुई घटना पूरी तरह से नाकाम पुलिस का उदाहरण है।

आज इन सबसे आहत भूपेश बघेल ने रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में सभी ज़िलों के एसपी कलेक्टर की जमकर क्लास ली और दो टूक कई बातें कही हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस हुई।

डीजीपी अशोक जुनेजा चिटफंड कंपनियों पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली साथ ही इस पर
भूपेश बघेल ने नाराज़गी जताई।

चिटफंड कंपनियों पर तेजी से करें कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, चिटफंड कंपनियों की अन्य प्रदेशों में संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई करें

कोर्ट के माध्यम से शीघ्र कुर्की कराएं
नशीले पदार्थों की तस्करी को जड़ से खत्म करें

नशे के नेटवर्क को जड़ से ख़त्म करने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करे।

अन्य राज्यों से हर स्तर पर जरूरी समन्वय करें

सोर्स तक पहुँचकर करें कार्रवाई

महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु की गई कार्रवाई एमएम की मुख्यमंत्री कर रहे समीक्षा
महिला एवं बच्चों से सम्बंधित अपराधों पर सख्त कार्रवाई करें

अनूसूचित जाति, जनजाति के विरुद्ध अपराधों पर पीड़ित को सहायता राशि शीघ्रता से उपलब्ध कराएं
चाकूबाजी की घटनाओं पर तेजी से कार्रवाई करें

ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी ना हों

जीरो टॉलरेंस अपनाएं
विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करें

एसपी स्वयं रात्रि गश्त में निकलें

महिलाओ के विरुद्ध अपराधों को रोकने महिला गश्त पीसीआर वाहन शीघ्र शुरू होंगे
ऑनलाईन जुआ पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

नशे के सेवन से घटित हिंसात्मक घटनाओं में केवल तात्कालिक कार्यवाही न करें, नशे की जड़ तक पहुँचें
नशे का सामान आसानी से उपलब्ध क्यों हो रहा

नशे का उपयोग करने वालों को पकड़कर अंतिम सोर्स तक जाइये
नशे की सामग्री की उपलब्धता कहीं न रहे

ज़िला प्रशासन से समन्वय कर ऐसे संस्थानों पर करें कड़ी कार्यवाही
अवैध शराब मिलने की घटनाओं पर मुख्यमंत्री के जताई कड़ी नाराज़गी

केवल छोटे स्तर पर कार्यवाही न करें

आँकड़े नहीं, ठोस कार्ययोजना दें
जुआ सट्टा, ऑनलाइन सट्टा पर सख्ती से कार्रवाई करें

मुख्यमंत्री कर रहे क़ानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा

प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने अधिकारी सजग रहकर कार्य करें।
सूचना तंत्र मजबूत कर अपराध घटित होने के पूर्व ही रोकने का प्रयास करें
मुख्यमंत्री के निर्देश
अंदरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाईल टॉवर की स्थापना त्वरित गति से हो

अंदरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 525 मोबाईल टॉवर को 4 G में परिवर्तित किया जा रहा है

अधिकांश इलाकों को मोबाईल कनेक्टिविटी से जोड़ लिया गया है
मुख्यमंत्री के निर्देश

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कैम्पों के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और रोजगार उपलब्ध कराएं

बस्तर में नक्सल समस्या समाप्त करने हेतु रोजगार मूलक कार्यों को करें प्रोत्साहित
मुख्यमंत्री के सभी आईजी एसपी को दिए निर्देश

नाईट पेट्रोलिंग नियमित होना चाहिए

रात में महिलाओं को घर से निकलने में सुरक्षित महसूस हो

विजिबल पुलिसिंग होना चाहिए

वहीं भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि मीटिंग से कुछ नहीं होगा।ज़मीन पर उतरकर काम करना होगा।एनएसयूआई का नेता ही सामूहिक बलात्कार में शामिल है।ताश की पत्ती जैसा फेंटकर पोस्टिंग होगी तो क्या होगा।

अब चुनावी मोड में भाजपा है तो आरोप संगीन लगेंगे ही। इनसे बचाव के लिए पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।

भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता का बयान। ताश की पत्ती जैसा फेंटकर पोस्टिंग होगी तो क्या होगा।

By admin

You missed