उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की बेंच में आज छत्तीसगढ के बहुचर्चित नान घोटाले की सुनवाई होनी थी लेकिन भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल के इस अनुरोध पर की कल 13 अक्टूबर तक के लिए इसे टाल दिया जाए क्योंकि वो एक अन्य केस की सुनवाई में उपस्थित हैं। तुषार मेहता की इस बात को लेकर मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय के यूयू ललित ने इसे 18 अक्टूबर 2:00 बजे तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ के 36000 करोड़ के नान घोटाले को लेकर ईडी ने छत्तीसगढ सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारी अनिल टुटेजा और डाॅक्टर आलोक शुक्ला के विरूद्ध उच्चतम न्यायालय में एक अर्जी दी थी कि इस मामले की सुनवाई राज्य से बाहर हो क्योंकि मामला संगीन है और आरोपी बड़े पद पर हैं।
सूत्रों के अनुसार ईडी के पास इस घोटाले से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य हैं जिससे इन दोनों बड़े अधिकारियों की मुसीबत बढ़ सकती है।