आरोपियों की ओर से भी दिग्गज वकीलों की टीम।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर किया तीखा हमला।

ईडी को बताना चाहिए की सीएम मैडम कौन है ।अगर ईडी स्वतंत्र और निष्पक्ष है तो इसका जवाब जरूर दे।

रमन सिंह द्वारा सरकार को सोनिया गांधी का एटीएम कहने के मामले में किया पलट वार,,

कहा डाक्टर रमन को साबित करना होगा कैसे सरकार एटीएम है और कमीशन कहा से आती है। डाक्टर रमन को सार्वजनिक माफी मांगना होगा। अगर इस आरोप को साबित नही करते और माफी नहीं मांगते तो एफआईआर और मान हानि का दावा भी करेंगे।डाक्टर रमन अपने बयान को अब पलटने की कोशिश न करे दायें बायें न करें।

वहीं रायपुर में ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई समेत दो अन्य को कोर्ट में पेश किया।

आईएएस समीर बिश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी कोर्ट में हुए पेश ।

ईडी टीम ने अपर सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की बेंच में पेश किया गया है।

आईएएस समीर बिश्नोई समेत गिरफ्तार कारोबारियों की रिमांड मांगेगी ईडी ।

समीर विश्नोई के लिए बचाव पक्ष से वकील S K फरहान।

लक्ष्मीकांत तिवारी के लिए फैजल रिजवी कर रहें बचाव ।

कारोबारी सुनील अग्रवाल के लिए दिल्ली से 2 वकील कर रहे बचाव ।

बता दे कि ईडी की टीम छत्तीसगढ़ के आईएएस समीर विश्नोई कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को कोर्ट लेकर पहुंची है। जहां इन सभी को अजय सिंह राजपूत चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में की कोर्ट में पेश किया गया। ईडी के वकील ने एक हफ्ते की रिमांड मांगी है। वही कोर्ट में दोनों पक्षों में बहस जारी है।
वहीं सुनील अग्रवाल की तरफ से जाने-माने वकील विजय अग्रवाल भी रायपुर कोर्ट पहुंचे हैं। विजय अग्रवाल 2जी आरोपियों और नीरव मोदी के भी वकील रहे हैं।

By admin

You missed