रायपुर
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी पहुँचे रायपुर सेंट्रल जेल।

प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का किया शुभारंभ।

प्रदेश में पहली बार निरुद्ध बंदियों की रिहाई के सम्बंध में हो रहा है इस जेल लोक अदालत का आयोजन।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जेलों की स्थिति से होंगे अवगत।

यहां बिलासपुर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गौतम भादुड़ी ने बहुत सरल शब्दों में इस तरह के आयोजन के सकारात्मक परिणाम की बात बताई तो सभी ने इसके महत्व को समझा।

जब सामने न्यायाधीश हों और पूरी बातें पारदर्शिता के साथ हों तो निःसंदेह ये ‘पहल’ एक मिसाल बन गई।

जनसंख्या और अपराध जुड़े हुए है

जनसंख्या बढ़ेगी तो अपराध भी बढ़ेगा
छत्तीसगढ़ से सुप्रीम कोर्ट में सजेशन दिए थे

ऐसे कैदी 65 साल से ज्यादा है,

जमानत मिलने के बाद भी कई कैदी जेल में थे

जमानत प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण कई लोग छूटे नहीं थे

इस प्रयास से ओवर क्राउडिंग को कम करने का प्रयास है

छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां छत्तीसगढ फोटोग्राफर संगठन और विधिक प्रकोष्ठ एक साथ मिलकर एक बड़ी कंपनी के संयुक्त प्रयास से जेल में बंद बंदियों को उम्दा फोटोग्राफी की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

हर दूसरे शनिवार को ऐसी जेल अदालत का आयोजन किया जताएगा।

साथ ही कहा कि तकनीकि के माध्यम से पूरे नियमों का पालन करते हुए न्यायालय अब आमजन के घर तक पहुंच रही है। इससे लोगों को न्याय मिलेगा और रोष भी कम होगा।

किसी के अधिकार का हनन न हो।

By admin

You missed