छत्तीसगढ में कई ज़िलों में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है।

छत्तीसगढ के सरगुजा,कोरिया,बलरामपुर,कोरबा,रायगढ़,जशपुर,सूरजपुर समेत बस्तर संभाग से भी हाथियों के दहशत की दास्तान सुनने देखने को मिलते रहती है।

बस्तर संभाग के कांकेर ज़िले में पहुंचे हैं कहां कहां हाथी इसकी जानकारी निम्नानुसार है।
हाथियों का दल पंहुचा ग्राम बाबूकोहका खेत मे काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया।इसके

बाद घायल किसान को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल लाया गया।

चारामा वन परिक्षेत्र के ग्राम बाबू कोहका,अरौद में हाथी पहुँचने से हड़कंप मच गया है।

हाथियों का दल चारामा वन परिक्षेत्र के रिहायसी इलाको के आसपास अभी भी मौजूद है।

गांव में घूमते हाथी और दहशत में छुपकर वीडियो बनाते ग्रामीण।

वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद हाथियों को रिहायसी इलाके से निकालने का प्रयास लगातार कर रही है।

हाथियों को देखने उमड़ रही लोगों की भीड़,वन विभाग ने किया है मुनादी ग्रामीणों को दी चेतावनी।
कांकेर ब्रेकिंग अपडेट

ग्राम अरौद पहुंचा हाथी।गांव की गली में अभी भी घूम रहा है हाथी।गांव में कराई गई मुनादी।ग्रामीण अपने अपने घरों में दुबके।

By admin

You missed