भगवान शिव के बाद अब भगवान बजरंगीबली को रायगढ़ में मिला नोटिस ।मचा बबाल।
रायगढ़ में भगवान को लेकर फिर बखेड़ा शुरू हो गया है। इस बार नगर निगम की ओर से बजरंग बली आत्मज मंदिर को 400 रुपये के जल कर का नोटिस दिया गया है। भाजपा ने इसकी निंदा की है और वृहद स्तर पर विरोध करने के लिए आपात बैठक बुलाई है।
विदित हो कि कुछ महीने पहले रायगढ़ तहसीलदार ने भगवान शिव को नोटिस देकर अपने कार्यालय में उपस्थित होने को बुलाया था। वार्डवासी शिवलिंग को उखाड़कर तहसील कार्यालय ले गए। प्रशासन की खूब फजीहत हुई। इसे मात्रात्मक त्रुटि बताते हुए एसडीएम ने तहसीलदार को नोटिस दिया और बाद में पद से हटा दिया।
इस तरह के विवादों से किसी भी सरकार को और उसके मातहत कर्मचारियों को बचना चाहिए। मगर पिछली बार से भी सबक नहीं सीखा।