आज एक पटाखे के गोदाम में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ और पूरा मकान ध्वस्त हो गया।
मुरैना ब्रेकिंग — पटाखों के गोदाम में हुआ विस्फोट।
पूरा मकान ध्वस्त होने से आधा दर्जन से अधिक बच्चे, महिला,पुरूष मलवे में दबे , अधिकांश की मौत होने की संभावना, सभी को मलवे से निकालने का प्रयास युद्धस्तरपर चलरहा है। मुरैना के बानमोर नगर में जैतपुर रोड की घटना , गोदाम मालिक है बानमौर निवासी व्यवसायी निर्मल जैन। मकान में किरायेदार भी रह रहे थे, पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा ।
इसमें तीन की मौत सात घायल हुए हैं।मलवे में एक के दबे होने की संभावना, घायलों को चिकित्सालय में इलाज के लिये भेजा गया।मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद। प्रशासन व पुलिस कारणों की कर रही है जांच, मकान में जमील खान का परिवार कर रहा था निवास, जमील की पत्नी तथा एक बच्ची के साथ अन्य की हुई है मौत। आज सुबह 11 बजे विस्फोट के कारण दो मंजिला मकान हुआ था ध्वस्त।
मुरैना जिले के बानमौर कस्बे में जेतपुर रोड़ की है घटना, मकान के ध्वस्त होने की स्थिति को देखकर सिलेंडर से धमाके की आशंका भो है। मकान के मलवे में से बच्ची निकली जीवित, राहत कार्य जारी, जेसीबी मशीनों के साथ नगर पालिका का अमला हटा रहा है मलवे को।