ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले की सुनवाई आज 20 अक्टूबर को उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में थी।

लेकिन इसकी तारीख बढ़ा दी है अब इसकी सुनवाई 14 नवंबर 2022 को उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि इस घोटाले को लेकर ईडी ने उच्चतम न्यायालय में अर्जी देकर इसकी सुनवाई छत्तीसगढ से बाहर करने की अपील की थी।दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में आरोपियों की ओर से और सालिसिटर जनरल मुकुल रोहतगी के बीच गरमागरम बहस हुई थी।

ईडी के अनुसार उसके पास इस केस से जुड़े पुख्ता सबूत हैं कि किस तरह से छत्तीसगढ के दो वरिष्ठ आईएएस अनिल टुटेजा और डाॅक्टर आलोक शुक्ला ने अपने पद के पाॅवर का दुरुपयोग कर केस को कमजोर करने का प्रयास किया।यही नहीं कुछ बहुत बड़े ओहदे के लोग भी इसमें संलग्न थे।

अब देखना है कि इस मामले में आगे की सुनवाई में क्या होता है।

इस हाई-प्रोफाइल केस को लेकर सत्ता पक्ष समेत आईएएस अधिकारियों की निगाह भी टिकी हुई है।

By admin

You missed