प्रधानमंत्री बनने के बाद आज मोदी की ये छठवीं केदारनाथ यात्रा है।
यहां सबसे पहले मोदी द्वार पर नंदी जी को प्रणाम कर केदार नाथ में भोले बाबा के गर्भ गृह पहुंचे और विशेष पूजा की। ये पूजा 20 मिनट तक चली। विशेष पूजा में मंत्रोच्चार के बीच हिमाचली वेश में मोदी ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। ये वस्त्र और टोपी चंबा की महिलाओं ने हाथ से बनाकर प्रधान मंत्री मोदी को दिया है।
यहां मोदी भगवान शंकराचार्य जी की भव्य और 20 फीट ऊंची मूर्ति जहां उनका समाधि स्थल है वहां भी पूजा की और अपलक निहारते दिखे।
आज केदारनाथ में कई सौ करोड़ की भव्य योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।