छत्तीसगढ सराफा एसोसिएशन ने गृहमंत्री को कड़े शब्दों में पत्र लिखा है।

छत्तीसगढ के सराफा एसोसिएशन ने दुर्ग ज़िले की खौफनाक वारदात के बाद बहुत ही तल्ख लहज़े में गृहमंत्री को पत्र लिखा है।

पत्र में लिखा है कि दिनदहाड़े ज्वेलर्स सुरेश सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रोज अखबार हत्या,लूट जैसी वारदातों से भरे होते हैं।प्रदेश की जनता बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित है।पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त नहीं है वहीं अपराधियों में प्रशासन का भय ही नहीं है।

“हम आपकी व्यवस्था से प्रसन्न नहीं हैं।”

बात सही भी है क्योंकि आमजन में वाकई असुरक्षा की भावना घर करती जा रही है जो छत्तीसगढ राज्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

यदि पिछले दिनों पर गौर करें तो कुछ जगहों पर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस वालों की ही पिटाई हो गई है।

खाकी की धमक और चमक अब अपराधियों की करतूतों से गायब होती जा रही है।

देखना ये है कि सराफा एसोसिएशन की पीड़ा जो शब्दों में पिरोकर सील मोहर लगाकर भेजी गई है इसे गृहमंत्री गंभीरता से लेते हैं या राज्य की निष्क्रिय हो चुकी कानून व्यवस्था को साइलेंट मोड पर ही पड़े रहने देना चाहते हैं।

By admin

You missed