उज्जैन में बाबा महाकाल द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक हैं।
यहां की भस्म आरती जो कि प्रतिदिन ब्रम्ह मुहूर्त में होती है इसके लिए लोग रात से ही प्रतीक्षा करते हैं।
शिवरात्रि समेत अन्य पर्व पर भी यहां विशेष पूजा की जाती है।
जब दीपावली आती है तो यहां चारों ओर भव्य सजावट देखते ही बनती है।
आज दीपावली की सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में मंत्रोच्चार के बीच जब ढोल नगाड़ों की ध्वनि के साथ पुजारियों ने बाबा महाकाल की भस्म आरती हाथ में फुलझड़ियां लेकर कीं तो ऐसा प्रतीत हुआ कि ये कोई दिव्य लोक है।



