सपा के दिग्गज नेता आजम खान की मुसीबत अब और बढ़ चुकी है।
2019 के लोकसभा चुनाव में आजम खान ने भड़काऊ भाषण दिया था। इसे नफरती माना गया था।आजम खान यूपी के रामपुर से विधायक हैं।नियम है कि यदि दो साल से एक दिन भी अधिक की सजा हो तो विधान सभा की सदस्यता समाप्त हो जाती है।ऐसे में आजम खान की विधायकी जाने के पूरे संकेत हैं।
रामपुर न्यायालय ने आजम खान को भड़काऊ भाषण का दोषी मानते हुए ये सजा सुनाई है और 25 हज़ार रूपए का ज़ुर्माना भी लगाया है।
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इस हेट स्पीच की शिकायत की थी जिसमें आजम खान ने मोदी और तत्कालीन डीएम के बारे में भाषण दिया था।
वहीं आजम खान ने कहा कि “मैं इंसाफ़ का कायल हूं।”
साथ ही कहा कि ये तो न्याय की पहला स्टेप है कानूनी रास्ते खुले हैं। 27 महीने एक कोठरी में तन्हा जेल काट के आया हूं।कई ऑपरेशन हुए हैं संघर्ष जारी रहेगा।