छत्तीसगढ में केंद्रीय आयकर विभाग फिर ईडी की छापेमारी से अचानक सुर्खियों में आए सूर्यकांत तिवारी ने आखिरकार थक हारकर ईडी के विशेष न्यायालय रायपुर में आज आत्मसमर्पण कर ही दिया।
आईएएस समीर विश्नोई समेत लक्ष्मीकांत तिवारी ( सूर्यकांत तिवारी के चाचा) और कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल जेल में हैं।
वहीं इसका मुख्य सरगना सूर्यकांत तिवारी मात्र 20 दिन में ईडी के आगे सरेंडर बोल गया।
ईडी के पास कई पुख्ता प्रमाण बड़े पैमाने पर चल रहे रैकेट के बारे में मौजूद हैं।
अब स्थिति ये है कि सूर्यकांत के सरेंडर के बाद कांग्रेस भाजपा के कुछ नेताओं और कुछ नौकरशाहों की भी सांसें ईडी के नाम पर फूलने लगी हैं।
ईडी के फरार आरोपी सूर्यकांत ने जैसे ही सेशन कोर्ट में अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में अकेले सरेंडर किया वैसे ही ये ख़बर जंगल में आग की तरह फैल गई।