एक साथ इतनी मौतों से हर एक का ध्यान गुजरात के मोरबी में केंद्रित हो गया।

गुजरात के मोरबी में हुए इस हादसे ने पूरी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।

गुजरात, अहमदाबाद

मोरबी में माछू नदी पर बने हैंगिंग ब्रिज पर भारी संख्या में लोगों के एक साथ आने के बाद देर शाम पुल ढह गया. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।पुल के गिरने का कारण यह भी सामने आ रहा है कि पुल पर क्षमता से अधिक सवारियां थीं।आज जामनगर के विजयभाई गोस्वामी शाम 4 बजे मोरबी के सस्पेंशन ब्रिज पर आए. उसका परिवार। फिर वो पुल पार कर गये। ओवरलोड लोगों की शिकायत प्रबंधन कार्यालय में की गई लेकिन उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया।विजयभाई कहते हैं कि पुल पर कई शरारती युवक कूदते, झूलते और केबलों को लात मारते देखे गए. पुल के क्षतिग्रस्त होने की आशंका को देखते हुए उन्होंने प्रबंधन से संपर्क किया. कार्यालय में सूचना दी गई तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया,विजयभाई कहते हैं कि अगर कोई सुरक्षाकर्मी होता जो लोगों को पुल पर जाने की इजाजत देता।तय क्षमता और लोगों को कूदने से रोका तो ऐसी घटना को रोका जा सकता था।

मच्छु नदी पर बने मोरबी पुल को बीच में बंद कर दिया गया था।इसका रिनोवेशन करके इसे चार दिन ही हुए थे चालू हुए।रविवार शाम 6.15 बजे मच्छु नदी पर केवल से बना पुल टूट गया।बताया जा रहा है कि पुल 100 लोगों की क्षमता का है मगर पुल देखने के लिए 400 से भी अधिक टिकट बेच दिए गए।

इस पर जब एक साथ क्षमता से चार गुना से अधिक लोग एक साथ चले जाते हैं। केवल पुल इतना भार नहीं सह पाया और टूट गया।इससे एक साथ 150 से अधिक लोग नीचे नदी में गिर गए। ये पुल 26 अक्टूबर को खोला गया था।इसके पुनर्निर्माण में 2 करोड़ खर्च हुए थे।इसका एक निजी कंपनी के साथ 15 साल का अनुबंध था।

ये ऐतिहासिक पुल है जिसे गुजरात के ऐतिहासिक धरोहरों में से एक माना जाता है।140 साल पुराने इस पुल को देखने के लिए लोग टिकट खरीदकर देखने जाते हैं।मगर इस ऐतिहासिक पुल को देखने की चाहत में,सड़ी व्यवस्था ने गुजरात राज्य के कल के दिन को इतिहास पर खून की स्याही से हमेशा के लिए दागदार बना दिया।

6 महीने पहले इसे बंद किया गया था।जब चालू हुआ तो आज रविवार के कारण भीड़ बढ़ी।675 टिकट बेचे गए यानि क्षमता से भी चार गुना से भी अधिक टिकट।

इस पुल पर 100 लोग जा सकते हैं लेकिन रविवार को 450 लोग एकसाथ पुल में थे।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घटनास्थल पर जाकर खुद व्यवस्था देख रहे हैं साथ ही गृहमंत्री भी।

हालात कितने भयावह हैं कि नेवी की 2 टीम के साथ एयरफोर्स के गरूड कमांडो,एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई।आसपास के लोग लगातार मदद में जुटे हैं वहीं आरएसएस के कार्यकर्ता भी काफी संख्या में रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।

महिलाओं व बच्चों की मौत अधिक हुई है।रात भर रेस्क्यू चलता रहा है।

मोरबी पूल दुर्घटना मामला :
रखरखाव का जिम्मा जिस कम्पनी पर था उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया।
गैर इराड़तान हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज।
गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी की प्रेस कांफ्रेंस हुई
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने सभी प्रोग्राम रद किए – हर्ष संघवी
मंहगे ईलाज के लिए मुश्किल नही होगी।
प्रसासन ने सरकारी डाक्टर के साथ प्राईवेट डाक्टर को काम मे लगाया।
ब्रीज का एक भाग काटने जेसा था वह भी कट गया है, दुसरा भाग भी काटा जाएगा
कोस्टगार्ड की टीम भी रेस्क्यु करने पहुंचे
आर्मी, नेवी, एनडीआरएफ, एऱफोर्स, कोस्टगार्ड की टीम रेस्क्यु में जुटी
पुरी रात होगी कारवाई
होस्पिटल में मंत्री ब्रिजेश मेरजा रहेंगे
स्थल पर में रहुंगा – गृहराज्य मंत्री
सीएम भी मोरबी में रहकर निरिक्षण करेंगे
अस्पताल में पिडीत परिवार को मिलने के लीए सभी कारवाई की गई है
हाईपावर कमीटी बनाई गई
पांच अफसरो की कमेटी बनाई है, 24 घंटो में जांच शरु करने का निर्देश किया गया है
राज्यसरकार ने पुलिस केस दर्ज किया है, 304, 308, 114 के तहत केस दर्ज।
ब्रीज की स्टेबीलिटी समेत कई प्रकार की जांच होगी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हर रोज शाम को पर्सनली रिपोर्ट दें।

गुजरात ,अहमदाबाद

कांग्रेस परिवर्तन संकल्प यात्रा स्थगित

मोरबी दुर्घटना के कारण कल की यात्रा एक दिन के लिए टाल दी गई है

31 तारीख की जगह अब 1 नवंबर से शुरू होगी कोंग्रेस संकल्प यात्रा

अशोक गहलोत और दिग्विजय सिंह समेत कई नेता आज जाएंगे मोरबी।

अनुमान है कि आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं।इससे ये तो साफ है कि हमारे देश में किसी भी कार्य में ईमानदारी व पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है।इस हादसे में कई परिवार एक साथ उजड़ गए हैं।

By admin

You missed