एक नवंबर को लॉन्च होगी RBI द्वारा पहली बार भारतीय डिजिटल करेंसी।
भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा डिजिटल करेंसी की दिशा में एक बड़ी इंट्री करते हुए मंगलवार एक नवंबर को डिजिटल करेंसी जारी करने जा रहा है । जिसको लेकर पूरे देश में ये चर्चा का विषय बना हुआ है । क्योंकि आरबीआई द्वारा भारतीय मार्केट में होलसेल ट्रांजेक्शन के लिए डिजिटल रूपी लॉन्च किया जाएगा ,इसकी सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि इसे बैंक मनी या नकदी यानी कैश के रूप में बदला जा सकता है । यूजर को पेमेंट करने के लिए डेविट कार्ड ,डिजिटल पेमेंट एप्पलीकेशन और इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के द्वारा किया जा सकता है ।
रिजर्व बैंक द्वारा 9 राष्ट्रीय बैंकों को डिजिटल करेंसी को लॉन्च करने की जिम्मेदारी (Nine prominent banks have been identified) सौंपा है । जिसके नाम प्रमुख तौर इस प्रकार से हैं। —
- बैंक ऑफ बड़ोदा —(Bank of Baroda ,(BANKBARODA)
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया– (State Bank of India (SBIN)
- एचडीएफसी बैंक –(HDFC Bank (HDFCBANK)
- आईसीआईसीआई बैंक —(ICICI Bank (ICICIBANK)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया –( Union Bank of India (UNIONBANK)
- कोटक महिंद्रा बैंक — ( Kotak Mahindra Bank (KOTAKBANK)