बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सलमान खान , अनुपम खेर की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

महाराष्ट्र पुलिस द्वारा एक बड़ा फैसला लेते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan ) , अनुपम खेर सहित करीब दो दर्जन से ज्यादा राजनीतिक हस्तियों से सम्बंधित उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का फैसला लिया गया है । दरअसल पिछले कुछ समय से सलमान खान को महाराष्ट्र पुलिस की वाई श्रेणी ( Y Category ) की सुरक्षा व्यवस्था मिली हुई थी ,लेकिन जेल में बंद गैंगस्टर ग्रुप लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi ) और विदेश में बैठा हुआ गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा लगातार साजिश के तार को खंगालने के बाद मिले तमाम इनपुट्स को ध्यान में रखते हुए सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था को अब वाई प्लस सुरक्षा व्यवस्था ( Y + category ) करने का फैसला लिया गया है। हालांकि सलमान खान के पास अपनी प्राइवेट सुरक्षा व्यवस्था और बॉडीगार्ड हमेशा 24 घंटे मुस्तैद रहते हैं। लेकिन हाल फिलहाल जिस तरह से कई गैंगस्टर द्वारा सलमान खान के आवास सहित अन्य लोकेशन पर रेकी करने की जानकारी और साजिश रचने की जानकारी सामने आई उसके बाद ही ये बड़ा फैसला लिया गया । महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने ये फैसला सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि कई राजनेताओं (Political person ) ,उद्योगपति (Businessman ) , बॉलीवुड से जुड़े अभिनेता – अभिनेत्रियों ( Bollywood Actors ) के संबंधित मिल रहे इनपुट्स के आधार पर ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।

बॉलीवुड में बेहद चर्चित अभिनेता अनुपम खेर की सुरक्षा व्यवस्था को महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra police ) द्वारा बढ़ा दिया गया है। दरअसल पिछले कुछ समय से अनुपम खेर कई महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बयान देने की वजह से चर्चा के केंद्र में बनें हुए हैं। इसके साथ ही पिछले कुछ समय पहले रिलीज हुई कश्मीर फाइल्स फ़िल्म ( The Kashmir files ) फ़िल्म और जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की वजह से अनुपम खेर कई देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के राडार पर आ गए। लिहाजा उनकी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र मिल रहे इनपुट को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा गिरफ्तार गैंगस्टर ने किया था कई खुलासा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी साल जून महीने में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा खत धमकी भरा खत सलमान खान के घर भेजा गया था और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Mosse wala or Shubhdeep Singh Sidhu ) के जैसे ही सलमान खान की भी हत्या करने की धमकी दी गयी थी। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस के साथ -साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police’s Special Cell ) , और पंजाब पुलिस (Punjab police ) की टीम भी कई गैंगस्टर के खिलाफ तफ़्तीश में जुटी हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा तफ़्तीश के दौरान कई गैंगस्टर को गिरफ्तार करने के बाद जब विस्तार से पूछताछ की गई थी ,तब सलमान खान से जुड़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े साजिश का पर्दाफाश हुआ था।

By admin

You missed