बड़ी ख़बर
छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बदलने के बाद भाजपा 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए तेजी से अपनी सक्रियता बढ़ा रही है 16 अगस्त को बिलासपुर संभाग की बैठक के बाद आज 18 अगस्त को दुर्ग संभाग की बैठक आमंत्रित की गई है।

सूबे के मुखिया भूपेश बघेल दुर्ग संभाग से ही हैं और उनकी यहां ज़मीनी पकड़ भी है
इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल के साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और ज़मीनी हकीक़त का फीडबैक लेंगे।
सूत्र यह बता रहे हैं प्रदेश भाजपा कमेटी में भी बदलाव होगा और जिला कमेटियों में भी बदलाव होने की संभावना है प्रदेश महामंत्री रहे नारायण चंदेल के स्थान पर भी नए महामंत्री की नियुक्ति होना है ।

लेकिन सबसे महत्वपूर्ण पहलू नेता प्रतिपक्ष के चयन के बाद दुर्ग संभाग की बैठक का पहले होना है।बताया जा रहा है अजय जमवाल सीधे तौर पर भूपेश बघेल को घेरने की युद्ध स्तर पर बेहद आक्रामक रणनीति बनाए बैठे हैं,बैठक में मंथन के बाद छत्तीसगढ में तेजी से भाजपा अपने उप ज़मीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रही है जो राज्य में कुछ नेताओं के कारण भाजपा से अंतर्मन से नहीं जुड़ पा रहे थे।

By admin

You missed