कांग्रेस के विधायक मनोज मंडावी के निधन के बाद भानुप्रतापपुर की विधान सभा सीट खाली हो गई थी।
आज उपचुनाव की तारीख का ऐलान भी हो गया साथ ही केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशानिर्देश पर
राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर छत्तीसगढ़ ने स्पष्ट कहा है कि राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी भानूप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार कांग्रेस से भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से श्रीमती सावित्री मंडावी का नाम लगभग फाइनल है।
अब निर्णय भाजपा को करना है कि वह किसे चुनाव मैदान में उतारेगी।
स्वर्गीय मनोज मंडावी की पत्नी जो शिक्षक है अपने पद से आज 5 नवंबर को त्यागपत्र दे दिया है।
भानुप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए अब उनका नाम कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लगभग तय है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने भी स्वर्गीय मनोज मंडावी की पत्नी के शिक्षक पद से त्यागपत्र की बात की पुष्टि की है।