छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को।
अब इसका क्या जवाब आता है इसका इंतजार छत्तीसगढ़ की लगभग 3 करोड़ जनता को रहेगा।
ईडी ये शब्द सुनते ही अब पूरे तंत्र में और राजनेताओं में एक सिहरन सी हो जाती है।छत्तीसगढ में भी ईडी के नाम से कई लोग पीड़ित होने वाले हैं।
कल से ही छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईडी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ में भाजपा सरकार के समय नान घोटाले और चिटफंड घोटाले को लेकर विस्तृत रूप से तथ्य लिखकर भेजे हैं।
आज वो फिर ईडी की जांच वो भी निष्पक्ष जांच के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सीधे ट्वीट कर संकेत संकेत मे कई बातों का मात्र चार लाईनों में बहुत होशियारी से उल्लेख किए हैं।
भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह और उनके पुत्र अभिषेक सिंह पर लगातार तीखे हमले कर रहे हैं।
वैसे देखा जाए तो भाजपा सरकार के शासनकाल मे भी छत्तीसगढ में घोटाले आज तक अबुझ पहेली बने हुए हैं। जानकारों का मानना है कि यदि उस समय की भी जांच ईडी से करा दें तो कुछ बड़े नाम वाले नेताओं को भी कहीं पनाह नहीं मिलेगी।
अब देखना ये है कि इस ट्वीट का मोदी क्या जवाब देते हैं।
राज्य मे चल रहे ईडी ईडी पर भाजपा के दो बड़े नेताओं की चुप्पी भी कई ऐसे सवाल उठा रही है।