गुजरात विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी।
182 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए भाजपा ने पहली सूची जारी की।160 प्रत्याशियों की घोषणा।
38 सिटिंग एमएलए लोगों की टिकट काटी गई।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल टिकट प्राप्त करने में सफल रहे इसके साथ ही हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकुर को भी भाजपा ने टिकट दी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित अनेक मंत्रियों ने केंद्रीय नेतृत्व को पत्र प्रेषित कर चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध स्वीकार करने की बात कही जिसे लगभग स्वीकार कर लिया गया।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अलग से 3 घंटे मैराथन बैठक होने के बाद सूची जारी की गई।8 दिग्गज भाजपाईयों ने कल ही ये चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर लिया था जिससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
जिस तरह से गुजरात विधानसभा के चुनाव में 38 सीटिंग विधायकों की टिकट काटी गई और जिन्हें टिकट दी गई उनमें से अधिकांश 55 वर्ष से कम उम्र के हैं। इससे यह 2023 में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव के लिए यहां के भी नेताओं के लिए संकेत हैं।
गुजरात में आम आदमी पार्टी भी तेजी से सक्रिय हुई है।इन सब को देखते हुए भाजपा ने टिकट वितरण की कोशिश की है।