पहले 100 से 200 रूपए किलो मिलने वाले लहसुन अब कई मंडियों में मात्र 1 रुपये किलो तक पहुच गया है।
मध्य प्रदेश के शिवराज के राज में लहसुन के कम भाव से नाराज किसान नदी में फेंक रहे बोरियां।

सीहोर। क्षेत्र में लहसुन की बंपर पैदावार हुई है लेकिन किसान बेहद दुखी हैं। मंडियों में लहसुन ₹1 से लेकर ₹4 प्रति किलो के भाव से व्यापारी लहसुन किसानों से खरीद रहे हैं जिससे किसान काफी नाराज़ हैं ।

किसानों का कहना है कि इतने कम भाव में उनकी लागत तक नहीं निकल पा रही है। नाराज किसान लहसुन से भरे कट्टे नदियों में फेंकने को मजबूर हैं। श्यामपुर के हिंगोनी गांव के किसानो ने कम दाम मिलने से दुखी होकर लहसुन से भरे बोरे पार्वती नदी में फेंक दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By admin

You missed