कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए जो 5 दिसंबर को होने जा रहा है उसमें प्रत्याशी का नाम पर विचार करने के लिए प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक कुछ देर पहले प्रारंभ हुई।
इस बैठक में भानूप्रतापपुर भेजे गए चार पर्यवेक्षक के द्वारा जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है और नामों की अनुशंसा की गई है उनके बारे में मंथन किया जा रहा है सूत्र यह बता रहे हैं कि मुख्य रूप से पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम, पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा के साथ ही परमानंद तेता और डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर के साथ ही उनके सुपुत्र हेमंत ठाकुर जो 2009 से लेकर 2014 तक कांकेर जिला पंचायत के भाजपा के सदस्य भी रह चुके के नामों पर विचार किया जा रहा है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि नाम पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है लेकिन इसकी घोषणा 14 या 15 नवंबर को की जाएगी फार्म भरने का अंतिम तारीख 17 नवंबर है 5 दिसंबर को मतदान है और 8 दिसंबर को परिणाम।