ED Source Exclusive Breaking on Jharkhand CM case :

झारखंड के मुख्यमंत्री को अब ‘ईडी’ का अर्थ समझ आने लगा है ऐसा लग रहा है।अभी इसी महीने 3 नवंबर को रांची में अपने समर्थकों के विशाल जुलूस के सामने हेमंत सोरेन ने ईडी को सीधे सीधे चुनौती देने का जो दुस्साहस किया था वो अब इन पर भारी पड़ने लगी है।

खासकर जब संजय राउत जो ईडी के फेर में पड़े और 102 दिन बाद जेल से रिहाई के बाद जिस तरह उनके सुर बदले तो अच्छे अच्छे दिग्गजों को ये समझ में आ गया कि यदि ईडी के पास पुख्ता आधार पर प्रमाण हैं तो कुछ महीनों की जेल तो प्रथम चरण में ही तय है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी को लिखा गया ख़त।

मुख्यमंत्री सोरेन की अपील को एजेंसी ईडी ने किया खारिज

ईडी से अपील थी कि – उन्हें पूछताछ के लिए 17 नवंबर के बजाय एक दिन पहले 16 नवंबर को ही पूछताछ के लिए बुला लिया जाए

ईडी द्वारा तकनीकी दिक्कतों की वजह से अपील को किया गया खारिज

ईडी के सूत्र के मुताबिक है ये खबर

17 नवंबर को ही जांच एजेंसी द्वारा हेमंत सोरेन से की जाएगी पूछताछ

ईडी ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP ) को लिखा ख़त

जांच एजेंसी के दफ्तर के बाहर उचित सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस पत्र में ईडी के द्वारा मांग की गई है।

By admin

You missed