छत्तीसगढ में कल एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन के काॅलेज छात्रा से दुष्कर्म के बाद गिरफ़्तार होने पर राज्य सरकार चौतरफा निंदा से घिरती दिख रही है।आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी इस मामले पर बेहद गंभीर होकर कुछ देर पहले बयान दिया है।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सह प्रभारी बनाया गया एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार।
भानुप्रतापपुर उप चुनाव के बीच एक बडी खबर सामने आई है ।एनएसयूआई के प्रदेश महा सचिव रुहाब मेमन को कालेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रुहाब मेमन को उपचुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया गया है। रुहाब भानुप्रतापपुर का ही रहने वाला है।
घटना बीती रात की बताई जा रही है, पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रुहाब मेमन ने कॉलेज में दाखिला दिलवाने में उसकी मदद की थी इस दौरान से रुहाब ने उसका नम्बर ले लिया था, बीती शाम रुहाब कांकेर पहुचा और फोनकर घड़ी चौक में बुलाया , जिसके बाद उसने पढ़ाई के विषय मे चर्चा करने की बात कहते हुए उसे अपनी कार में बैठा लिया। आरोपी ने छात्रा को शहर से दूर सिंगारभाट के जंगल मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने किसी तरह आरोपी से अपनी जान बचाकर कोतवली थाना पहुची और मामले की शिकायत दर्ज करवाई है, पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शलभ कुमार सिन्हा – एसपी कांकेर ने कहा है कि गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
रायपुर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस और सरकार पर साधा निशाना।
कहा-
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव व भानुप्रतापपुर उपचुनाव के सह प्रभारी के द्वारा बलात्कार जैसे गंभीर अपराध में संलिप्त होना इस बात को स्पष्ट करता है कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ क्यों बढ़ रहा है।
सत्ताधारी दल से जुड़े व कांग्रेस के महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले लोगों के कृत्य गंभीर चिंता में डाल रहे हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा कैसे होगी ?बहुत पीड़ा महसूस कर रहा हूं।
बहरहाल आरोपी किसी भी पार्टी का हो ये महत्वपूर्ण नहीं है मगर जब राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं तो विपक्ष में बैठी भाजपा की भी तो जिम्मेदारी है कि वो बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सक्रिय हो,पर दुर्भाग्य से भाजपाई स्वयं अभी तक निष्क्रिय होकर बैठे रहे।
कानून ने अपना काम कर दिया है अब समाज को भी एकजुट होकर अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूक होकर व्यवस्था का साथ देना चाहिए तभी ये सब रूक पाएगा।