छत्तीसगढ राज्य में बढ़ते अपराध लोगों के लिए चिंता का सबब बनते जा रहे हैं।
पिछले दिनों एक गाय को अराजक तत्वों ने ज़िंदा नदी में फेंका,इसके पहले बेरहमी से मारपीट का वीडियो तक बना डाला।
बिलासपुर व रायपुर में दिन दहाड़े चाकूबाजी की घटनायें घटीं जिससे लोग सोशल मीडिया पर इनका नाम चाकूपुर जैसे नाम से संबोधित करने लगे।
आज तो हद हो गई। रायपुर पुलिस का चेहरा चमकाने के लिए “सुनो रायपुर ” मुहिम का फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद ने बकायदा वीडियो संदेश के माध्यम से प्रचार किया वहीं दूसरी ओर राज्य के गृहमंत्री रायपुर में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर मीटिंग भी लिए।लेकिन आज ही बिलासपुर के देवकी नंदन चौक से सरेराह एक युवक का दिन दहाड़े चाकू लहराते बिना किसी भय के वीडियो वायरल हुआ।पुलिस के लिए आज वायरल हुआ वीडियो गहन जांच का विषय होना चाहिए कि आखिर ये वीडियो कब का है और इसे बनाने की मंशा क्या है।
इसे देख लोग प्रश्न कर रहे हैं कि राज्य में पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज़ बची भी है या नहीं?क्या अपराधियों के हौसले पुलिस की कानून व्यवस्था से भी ऊपर बढ़ रहे हैं? किसी भी राज्य के लिए इस तरह की घटनायें कदापि ठीक नहीं कही जा सकतीं।