छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को अभी तक आपने हमेशा बुलंद तरीके से बोलते हुए सुना होगा। मगर आज इन मंत्री की ऐसी सिट्टी पिट्टी गुम हुई कि हालत देखते ही बन रही थी।
दरअसल कांकेर ज़िले की भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए
चुनाव में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कवासी लखमा कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मंडावी के साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव प्रचार कर रहे हैं। आज उन्हें आदिवासी आरक्षण को लेकर आदिवासियों के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।
आज प्रचार के दौरान गांव में आदिवासी समाज के लोगों ने छत्तीसगढ सरकार के मंत्री कवासी लखमा को इतनी खरी खोटी सुनाई कि ये मंत्री सुनने के अलावा कुछ भी नही कर पाए।
यहां तक कि बैठकर बात के लिए बोला मगर एक व्यक्ति उस पर भी तैयार नहीं हुआ।हाथ मिलाया भरपूर चेष्टा की मगर सब व्यर्थ गया।