बीजापुर मुठभेड़ update : 26th November 2022

दिनांक 26.11.2022 को जिला बीजापुर के थाना मिरतुर क्षेत्रांतर्गत डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसी सुमित्र, मटवाड़ा एलओएस रमेश एवं अन्य माओवादियों की ग्राम पोमरा और हल्लूर में उपस्थिति की सूचना पर नक्सल अभियान हेतु रवाना हुए थे।

अभियान के दौरान दिनांक 26.11.2022 को प्रातः लगभग 07:30 से 07:45 बजे के मध्य पोमरा के जंगल (थाना मिरतुर से 14 किमी पश्चिम दिशा) में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से 03 माओवादियों के शव (02 male and one female) और .303 रायफल, 315 रायफल और मस्कट बरामद किया गया।
क मुठभेड़ Update*DRG/STF/CRPF teams द्वारा आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान लगातार जारी है।

By admin

You missed