सामूहिक नेतृत्व से सफलता मिलती है : नितिन गडकरी
22082022
नागपुर :
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में लक्ष्मण राव मानकर स्मृति संस्था के एक कार्यक्रम में कहा कि आज देश में 2014 से पूर्ण बहुमत की सरकार और कई राज्यों में भाजपा की जो सरकार है, वह अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ करोड़ों जनसंघ से जो कार्यकर्ता काम प्रारंभ किए और जो 1980 में मुंबई में भाजपा के गठन के समय अपने भाषण में कहा था अंधेरा छटेगा सवेरा होगा और कमल खिलेगा । मेहनत कार्यकर्ताओं की रहेगी आज वह सपना पूरा हुआ है।
लक्ष्मण राव मानकर स्मृति संस्था में 11000 शिक्षक हैं और आदिवासी क्षेत्रों में जो स्कूलों का संचालन हो रहा है वहाँ अपनी सेवाएं दे रहे हैं वह इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
इसी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सत्ता केंद्र की राजनीति के बारे में संघ के वरिष्ठ प्रचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी ने कहा था कि सामूहिक नेतृत्व ही संगठन को मजबूत करता है और वही संगठन को आगे बढ़ाकर सत्ता पर बैठाने का रास्ता तय करता है, आज कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है और हमारी पूर्ण बहुमत की केंद्र में सरकार में हैं और अन्य राज्यों में हम सफलतापूर्वक सरकार चला रहे हैं जनहित के कार्यों को करने का भरपूर प्रयास कर रहे है।
रविवार दिनांक 21 अगस्त 2022 को अपना विचार रखते हुए कहा कि हमें संगठन को सामूहिक नेतृत्व के रूप में मजबूत करते रहना चाहिए, तभी हमारी सफलता बरकरार रहेगी और हम हर 5 वर्ष में जो चुनाव आते हैं, उसमें कार्यकर्ताओं की मेहनत से सरकार बनाने में सफल होते रहेंगे और राष्ट्रहित में जनहित में कार्य करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ने कुछ दिन पहले ही अपने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में फेरबदल किया और उन दोनों संस्थाओं से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
ऐसे में आज नितिन गडकरी का ये बयान किस संदर्भ में आया है ये बहुत महत्वपूर्ण है।इशारे में ही इन्होंने वर्तमान में सत्तासीन केंद्र सरकार को स्पष्ट संकेत दिया है कि सत्ता सामूहिक नेतृत्व से ही मिलती है।