ईडी छत्तीसगढ में लगातार कार्यवाही कर रही है।आज छत्तीसगढ के मौख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसी को लेकर एक के बाद एक लगातार 6 ट्वीट कर डाले।

बिना खानी पीना के देर रात तक रोकना,जबरन घर से उठाना,उनको मुर्गा बनाना,मारपीट करना जैसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

एक के बाद एक ट्वीट से छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी पर सीधे सीधे आरोप लगा डाला है।

अब देखना है कि मुख्यमंत्री के इस ट्वीट को ईडी और केन्द्र सरकार गंभीरता से लेती है या अपनी कार्यवाही इसी तरह जारी रखती है।

साथ ही ट्वीट किया कि नियमानुसार कार्यवाही करें तो हम पूरा सहयोग करने के लिए तत्पर हैं मगर इस तरह के गैरकानूनी कृत्य बिल्कुल भी स्वीकार योग्य नहीं हैं।

वहीं सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ में ईडी की बहुत बड़ी कार्यवाही के भविष्य में संकेत मिल रहे हैं। इसमें उद्योग से जुड़े कुछ बड़े नाम और नौकरशाहों के नाम के साथ बड़ी हस्तियों से भी पूछताछ के संकेत मिल रहे हैं।

देखना ये है कि ईडी और छत्तीसगढ सरकार के बीच कुछ बड़ी अनबन होगी या मामला शांतिपूर्वक एक कानूनी प्रक्रिया से निबटेगा।बहरहाल ये सब भविष्य के गर्भ में है।

जिस तरह से छत्तीसगढ में बड़ी संख्या में ईडी के अधिकारियों व कर्मचारियों का जमाबड़ा बना हुआ है उससे साफ है कि ईडी यहां कुछ बड़ा करने की ओर लगातार अग्रसर है।

By admin

You missed