छत्तीसगढ में आखिरकार ईडी ने बेहद पावरफुल अधिकारी माने जानी वाली सौम्या चौरसिया को निशाने पर ले ही लिया।
आज सौम्या चौरसिया को ईडी के विशेष न्यायालय रायपुर में पेश करने ले जाया गया है।
ये ख़बर पूरे छत्तीसगढ समेत देश के लिए भी काफी चौंकाने वाली है।देखना होगा कि अब छत्तीसगढ में इसे लेकर राजनीति का ऊंट किस करवट लेटेगा।