अंबिकापुर,स्वच्छ शहर का रोल मॉडल आजकल चोर उचक्कों के लिए सबसे महफूज शहर बन चुका है।आलम ये कि पुलिस के छोटे मोटे कर्मचारियों की तो छोड़िए यहां एसपी बंगले से चंद कदमों की दूरी पर ही चोर आराम से चोरी कर निकल जा रहे हैं।जब एसपी बंगले के पास मुख्य चौराहे पर ही कोई पुलिस नहीं है तो गलियों,मोहल्लों की हालत कितनी दयनीय होगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात जायसवाल होटल सहित दो दुकानों में एक अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। जिसमे चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।जिसमे चोर ने 25 हजार से अधिक नगद पार किए। होटल के दरवाजे में लगे लॉक सहित कांच को तोड़कर नुकसान पहुँचाया है। इधर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर चोर की पतासाजी में जुट गई है। इधर होटल संचालक ने पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा अगर समय-समय पर पेट्रोलिंग की जाती तो इस तरह की घटना शहर के मुख्य चौक पर नहीं होती।
आपको बता दें कि सरगुजा पुलिस के आला अधिकारी अपनी पीठ खुद थपथपाने के लिए बीच बीच में इवेंट कराकर उसे सोशल मीडिया में तो प्रचारित करने में लगे रहते हैं।मगर हक़ीक़त ये है कि पूरे शहर और ज़िले की कानून व्यवस्था इतनी बदहाल हो चुकी है कि यहां कब क्या हो जाए इसे लेकर लोग सशंकित और भयाक्रांत ही रहते हैं।
बहरहाल अपराधी और चोरों के बढ़ते हौसले और लगातार पुलिस की बढ़ती निष्क्रियता के चर्चे यहां के पुलिस अधिकारियों की गतिविधियों पर भी एक गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं।