आज रायपुर से कुछ तस्वीर आकर्षण का केंद्र बन गई।
मौका था छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिन का। वैसे तो कई लोग बधाई देने पहुंचे थे मगर ज्यों ही जय वीरू नाम से प्रसिद्ध हो चुके छत्तीसगढ के जय यानि टी एस सिंहदेव जब भूपेश बघेल यानि वीरू के पास पहुंचे तो सबकी नज़र के साथ साथ कैमरे भी इनकी तरफ़ ही देखने लगे।
दोनों दिग्गज कांग्रेसियों के बीच जिस तरह मुख्यमंत्री के पद को लेकर रस्साकशी चली और अभी भी बीच बीच में चलती रहती है उसके बाद इन तस्वीरों का आना लोगों के साथ साथ राजनेताओं के लिए भी जिज्ञासा का विषय है।अब ढाई ढाई साल वाली बात तो कब की ख़त्म हो गई । बचे हुए सवा साल के लिए ही सही, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की मुख्यमंत्री के पद पर क्या ताजपोशी संभव है? ये प्रश्न अभी भी गाहे बगाहे उठ खड़े होता है।
कुछ तो ये भी कहते पाए गए कि जब टी एस सिंहदेव उर्फ बाबा ने जिस गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गले मिले अब इसी तरह भूपेश बघेल को भी रिटर्न गिफ्ट के तौर पर मुख्यमंत्री पद की कुर्सी टी एस सिंहदेव को सौंपकर एक मिसाल कायम करनी चाहिए।