ED Breaking for chattisgarh :
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ( Directorate of Enforcement (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए छत्तीसगढ़ कोल ट्रांसपोर्टिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में तफ़्तीश के बाद 152 करोड़ से ज्यादा की रकम को अटेचमेंट किया है । जिसका डिटेल्स प्रमुख तौर पर इस प्रकार से है ।
सूर्यकांत तिवारी की 65 प्रॉपर्टी को किया गया अटैचमेंट।
सौम्या चौरसिया की 21 प्रॉपर्टी को किया गया अटैचमेंट (Deputy Secretary to CM of Chhattisgarh)।
आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई की पांच प्रोपर्टी को किया गया अटैचमेंट।