जब सीधी भोली जनता जागती है तो बड़ी से बड़ी सत्ता डोल जाती है।आज का दिन सरगुजा ज़िले में दौरा कर रहे राज्य के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के लिए कभी न भूल पाने वाला दिन साबित हुआ।
दरअसल ये मामला सरगुजा ज़िले के चिरगा में ग्रामीणों के विरोध के बाद भी मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट खोलने हेतु जमीन अधिग्रहण का है।
मां कुदरगढ़ी एलमुनियम प्लांट को लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को ग्रामीणों ने घेरा।
ग्राम चिरंगा के ग्रामीणों द्वारा लगातार एलुमिनियम प्लांट के विरोध में किया जा रहा है प्रदर्शन।
आश्चर्य की बात तो ये है कि पिछले साल ज़िले की सांसद रेणुका सिंह भी ग्रामीणों के साथ खड़े होने की बात कहकर आईं थीं मगर एक बार जाने के बाद वो यहां दुबारा नहीं दिखीं।
विश्वस्तरीय सूत्रों की मानें तो प्लांट खोल रहा उद्योगपति हर हथकंडे अपनाकर की सौ एकड़ भूमि को प्लांट के नाम पर अपना हित साधने में लगा है और सरगुजा ज़िले के दोनों दलों के बड़े नेता इस उद्योगपति का विरोध नहीं कर रहे हैं।