कोरोना के नए वैरिएंट BF-7 से चीन में दहशत है।नए स्ट्रेन के तेजी से फैलने के प्रमाण लगातार मिल रहे हें।इसे लेकर कल से भारत सरकार की एडलाइजरी को लेकर भी हो हल्ला मचा है।

चीन में कोरोना के नए वैरिएंट और इसकी लहर से एक बार फिर बड़ी संख्या में मौतों की आशंका व्यक्त की जा रही है।

जापान,अमेरिका,ब्राजील में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है।

वहीं आज भारत के बड़ोदरा में भी कोरोना के नए वैरिएंट BF-7 के एक एनआरआई महिला में मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।

आज ही दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक हुई है।

कुछ बड़े विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाईट से आने वाले यात्रियों की सघन जांच होनी चाहिए वहीं कुछ इस पर रोक लगाने को भी कह रहे हैं।

वहीं देश के बड़े स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भारत में इसका बहुत प्रभाव नहीं पड़ने की बात भी कही है।उनका मानना है कि भारत में वैक्सीनेशन बहुत बढ़िया तरीके से हुआ है और असरकारक भी है। जबकि अन्य कई देशों में वैक्सीनेशन उतनी तेजी से नहीं हुआ जितना होना था।

फिर भी एहतियात की बात लगातार उठ रही है।

By admin