बैंकाक से कलकत्ता आ रही फ्लाईट में भारतीय यात्रियों के मारपीट का वीडियो सामने आने पर पूरा देश शर्मसार हुआ।

बैंकाक से कलकत्ता आ रही फ्लाईट में कुछ भारतीय यात्रियों ने एक सहयात्री से मारपीट कर पूरे देश को शर्मसार कर दिया है।

एक यात्री प्लेन के टेकऑफ के समय अपनी सीट पीछे किए था उसे गाईड लाईन का बताया गया मगर उसने तकलीफ की बात कहकर सीट आगे नहीं की इस पर पीछे बैठे यात्री और उसके साथियों ने थाई एअर की फ्लाईट में ही जमकर मारपीट कर दी।

क्रू मेंबर्स चिल्लाती रहीं पर ये नहीं माने।

ये घटना 26 दिसंबर की है।

थाई स्माइल एअरवे की फ्लाईट में हुई बेहद शर्मनाक घटना का वीडियो आने पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट।

अब एक बात ये भी है कि जब फ्लाईट उड़ान भरने को थी तो उसी समय उड़ान को रोककर कार्यवाही क्यों नहीं की गई?

साथ ही ये भी कि क्या कोई भी मात्र फ्लाईट की टिकट खरीदकर उस यात्रा के योग्य है या नहीं इस पर भी बहस छिड़ चुकी है।इन यात्रियों के अभद्र व्यवहार की कटु आलोचना तो हो ही रही है साथ ही इन पर बहुत कड़ी कार्यवाही की मांग भी की जा रही है जिससे कोई भी यात्री इस तरह की हरकत को करने से पहले कई बार सोचे।

By admin

You missed