नारायणपुर एसपी के ऊपर जानलेवा हमला
सिर में लगी गंभीर चोट जिला अस्पताल में उपचार जारी।
बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस प्रशासन जुटा
हजारों की संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग मौजूद।
एसपी सदानंद कुमार घायल चर्च में तोड़फोड़ के दौरान एसपी पर हुआ हमला
बिग ब्रेकिंग
एसपी सदानंद कुमार पर हमला आदिवासियों का भीड़ चर्च तोड़ने गई थी बीच बचाव में एसपी का सिर फूटा।
नारायणपुर के बखरूपारा में धर्मांतरण के खिलाफ बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग एकत्रित हुए थे। आदिवासी समुदाय का आरोप है कि, ईसाई समुदाय ने आदिवासियों के साथ मारपीट की है और इसिके चलते भीड़ इक्कठी हुई थी।
गुस्साई भीड़ ने वहीं मौजूद एक चर्च पर हमला कर दिया, और इसके बाद पुलिस वालों पर भी हमला किया, जिसमे एसपी सदानंद कुमार को सर पर चोट लगी है।
ये स्थिति छत्तीसगढ के लिए अब बहुत ही गंभीर और चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। सरगुजा,कवर्धा,बस्तर इन सब जगहों पर पुलिस की पिटाई की ख़बरों पर पूरे पुलिस महकमे समेत समाज को भी विचार कर पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को भी अपना आचरण सुधारने की आवश्यकता है।जिससे आमजन उन पर भरोसा मत खोयें।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी नारायण पुर के लिए रवाना हो चुके हैं। इस घटना से रायपुर के पुलिस मुख्यालय में भी हड़कंप मचा हुआ है।
बहरहाल अभी स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रित है।
वहीं छत्तीसगढ में लगातार धार्मिक उन्माद की घटनाओं में बढ़ोतरी भी कोई अच्छा संकेत नहीं है इसमें सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों को गंभीरतापूर्वक उपाय तलाशने की आवश्यकता है।