मामला भाजपा शासनकाल का 2010 स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया के लिए खरीदे गए सामग्री में हुए भ्रष्टाचार का है।
सीबीआई रायपुर ने सभी को नोटिस जारी कर आज 5 जनवरी 2023 को सीबीआई के न्यायालय जिसकी विद्वान न्यायाधीश ममता पटेल हैं यहां उपस्थित होने का निर्देश पत्र प्रेषित कर किया है पत्र की काॅपी ‘पहल’ के पास है।
सूत्र यह बता रहे हैं कि इसमें धमतरी के अशोक नीहचलानी के साथ ही बिट्टू टुटेजा – टुटेजा मेडिकल स्टोर रायपुर सलीम मॉडर्न साइंटिफिक रायपुर के साथी मुरली भाटापारा के अभियुक्त सीबीआई द्वारा बनाए गए थे ।जिसमें पूर्व स्वास्थ्य सचिव का भी नाम बताया जाता है ।सभी को 5 जनवरी को 10:30 बजे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश पत्र के द्वारा दिया गया है।

सीबीआई न्यायालय के फैसले पर आज राजनैतिक दलों की निगाहें हैं।

By admin