राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कर्णधारों की बैठक राजधानी रायपुर में
26/08/2022

रायपुर/नागपुर :
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत सितंबर में तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे।
समन्वय बैठक
राजधानी में आरएसएस का अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक होगी, जिसमे आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के पाँचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे।
10 से 12 सितम्बर को होगी बैठक
संघ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 10 से 12 सितंबर तक चलने वाले अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक में बीजेपी, वीएचपी सहित संघ से जुड़े अन्य संगठनों के बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे।
जैनम मानस भवन में होगी बैठक
बैठक स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट के सामने जैनम मानस भवन में होगी।
आरएसएस के प्रान्त प्रचारक प्रमुख कनीराम के मुताबिक आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक प्रत्येक वर्ष होती है। बैठक में संघ के कार्यो की समीक्षा होती है। यह बैठक छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है।
संघ से जुड़े सभी संघ शामिल
तीन दिनों तक चलने वाली बैठक में, प्रदेश में संघ और बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओ का जमावड़ा रहेगा। संघ से जुड़े सभी संगठनो, बीजेपी, विश्व हिन्दू परिषद्, वनवासी कल्याण आश्रम सहित दो दर्जन से अधिक संगठनो के अध्यक्ष और महासचिव शामिल होंगे।
संघ-बीजेपी के बड़े नेता भी रायपुर में होंगे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष भी तीन दिनों तक राजधानी में रहेंगे। साथ ही सह – सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, मनमोहन वैद्य, मुकुंद जी, रामदत्त, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल और अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर भी बैठक में हिस्सा लेंगे।
विधानसभा चुनाव होगा परिप्रेक्ष्य
संघ के इस कार्यक्रम को आगामी होने वाले विधानसभा चुनावो से जोड़कर देखा जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि आगामी वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना सुनिश्चित है।

आगामी चुनाव को लेकर छत्तीसगढ के लिए संघ भी तेज रणनीति के साथ बहुत तेजी से सक्रिय है।

By admin

You missed