दिन निकलने के पहले अंधेरे में ही छत्तीसगढ के रायपुर के शैलेंद्र नगर ,रामसागर पारा ,देवेंद्र नगर ,चौबे कॉलोनी रायपुर में केन्द्रीय आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।
रियल स्टेट वाले और सीमेंट व्यवसाय वाले और अन्य के यहां आयकर विभाग का ताबड़तोड़ छापा जारी है।

6 जनवरी 2023 आयकर विभाग का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित अन्य स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही इसके परिणाम को लेकर फिर से छत्तीसगढ में चर्चा शुरू है।
सेंट्रल जीएसटी एवं आयकर विभाग की कार्यवाही से ही ईडी का रास्ता साफ होता है अब और कितने मामले छत्तीसगढ़ के ईडी के पास पहुंचेंगे। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो जैसे कोयला ट्रांसपोर्टिंग में ₹25 है टैक्स लगता था वैसा ही सीमेंट में भी 25 से ₹30 टैक्स वसूली की गई है।इसको लेकर भी एजेंसी लगातार कवायद कर रही है,क्या प्रमाण मिलते हैं इसको लेकर भी कयास कई तरह के लगाए जा रहे हैं।

रायपुर समेत दुर्ग भिलाई समेत कई जिलो में आयकर विभाग की दबिश जारी है।

बिल्डर,ट्रासपोर्टर्स समेत सप्लायर के ठिकानो पर दबिश।

रायपुर में आर.के.रोड़वेज,स्वास्तिक ग्रुप और दुर्ग भिलाई में सप्लायर,फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध पर आयकर की टीमों ने दी दबिश।

करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मियो ने करीब 20 ठिकानो पर दी दबिश
बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, देवेंद्र नगर रायपुर में भी आयकर की दबिश हुई है।

By admin