वाड्रफनगर में कार पर जमी बर्फ
वाड्रफनगर में खेतों पर पाला जमा। बर्फ की चादर बिछी

सरगुजा संभाग में नए साल के आगमन के साथ ठंड का आगमन भी हुआ है।सरगुजा संभाग का मैनपाट,कुसमी, सामरी,जशपुर समेत वाड्रफनगर,ओड़गी इन सब जगहों पर जमकर ठंड पड़ती है।इसके साथ ही सरगुजा के शहरों में ठंड में तापमान 4 डिग्री तक पहुंच जाता है वहीं पाट क्षेत्र में पारा शून्य पर भी पहुंचता है।

इस बार ठंड काफी देर से पड़ी। ऐसा सरगुजा में ही नहीं कई जगहों पर हुआ है। ये पर्यावरण की दृष्टि से अच्छे संकेत नहीं हैं।

लेकिन इसी बीच सरगुजा संभाग से ऐसी तस्वीरें आईं जो सबके लिए प्रसन्नता का कारण बन गईं।

मैनपाट की तस्वीर।
कार के शीशे में बर्फ।सौजन्य राहुल मिश्रा वाड्रफनगर।

हालांकि सरगुजा संभाग में जंगल का लगातार कटना व वन क्षेत्र का लगातार विनाश होना ये सब यहां के बिगड़ते मौसम के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं।समय रहते यहां के लोगों को सचेत होना पड़ेगा अन्यथा ये सब नजारे सरगुजा के लिए भी एक इतिहास बन जायेंगे।

खेत पर जमी बर्फ मैनपाट में।

By admin