बस्तर संभाग का नारायणपुर जिला मुख्यालय का मामला राजभवन पहुंचा।
अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग के नेतृत्व में पीड़ित आदिवासी समूह रायपुर में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल अनुसुइया उइके को अपनी आपबीती बताई। कहा वर्ग विशेष के द्वारा की जा रही है ज्यादती। इसके साथ ही नारायणपुर जिला प्रशासन और नारायणपुर पुलिस प्रशासन द्वारा आदिवासियों व ईसाइयों के बीच जो विवाद व संघर्ष चल रहा है उसमें जो शिकायत की गई उस पर गिरफ्तारी ना कर और कार्यवाही ना कर सिर्फ आदिवासियों को ही अपराधी बनाकर जेल में डाला जा रहा है। यहां ये भी बात आई कि आप हमारे संरक्षक हैं पांचवी अनुसूची का संविधान में मिले अधिकार का उपयोग करिए और हमें बचाइए।

वैसे भी नारायणपुर में वर्ग संघर्ष जमकर हुआ इसे देखते हुए हर स्तर पर ‘पहल’ की आवश्यकता है क्योंकि वैसे भी बस्तर संभाग के कई क्षेत्र नक्सलवाद की चपेट में हैं ऐसे में इस तरह का वर्ग संघर्ष समाज में खाई बढ़ाने का ही काम करेगा।यहां गुटीय राजनीति से ऊपर उठकर बहुत ही संवेदनशीलता के साथ काम करने की आवश्यकता है।

By admin

You missed