NIA conducts searches at Multiple Locations in Rajasthan in PFI Conspiracy Case :

केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने राजस्थान में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई से संबंधित साजिश (PFI Conspiracy Case) के मसले पर गुरुवार को देर शाम तक सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।

ये सर्च ऑपरेशन विशेष तौर पर राजस्थान के जयपुर में (Jaipur) चार लोकेशन पर, कोटा में चार लोकेशन पर और सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur district) में अंजाम दिया गया ।

दरअसल ये मामला एनआईए के द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर दर्ज (NIA case no. RC-41/2022/NIA/DLI )किया गया था। इस मामले में कोटा के रेतीपाड़ इलाके में बनी एक मस्जिद (R/o Shyopuriyon Ki Masjid, Talabpada) में रहने वाले सदीक सर्राफ (Sadiq Sarraf) दर्ज किया गया था ,इसके साथ ही एनआईए द्वारा मोहम्मद आसिफ के खिलाफ़ दर्ज किया गया था । इसका संबंध भी प्रतिबंधित संस्था पीएफआई (Popular Front of India (PFI) के साथ रहा था।

By admin

You missed